Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 घर के पास स्कूल – बटोही के जनजातीय बच्चों को मिला तोहफा | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » घर के पास स्कूल – बटोही के जनजातीय बच्चों को मिला तोहफा

घर के पास स्कूल – बटोही के जनजातीय बच्चों को मिला तोहफा

July 29, 2019 9:38 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on घर के पास स्कूल – बटोही के जनजातीय बच्चों को मिला तोहफा A+ / A-
भोपाल :

 

सतना जिले के कोल और मवासी जनजाति के 51 बच्चों को पढ़ने के लिये अब उनके गाँव बटोही से दूर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देशों के पालन में अब इस जनजातीय बहुल गाँव में प्राथमिक शाला संचालित होने लगेगी। 

जिले की चित्रकूट नगर पंचायत का करीब पचास घरों का यह गाँव मझगंवा विकासखंड में आता है। यहाँ कोल और मवासी जनजातिय के करीब 250 परिवार रहते हैं। गाँव में स्कूल नहीं होने से यहाँ के बच्चों को दो किलोमीटर दूर अनसुइया गाँव में जाना पड़ता था। अनसुइया गाँव एक पर्यटन स्थल है। यह बच्चे स्कूल जाने में बहुत अनियमित रहते थे। कुछ बच्चे तो मजदूरी का काम करने लग गये थे। 

चित्रकूट प्राथमिक शाला में शिक्षक श्री विनोद सिंह बताते हैं कि वे जब इन बच्चों के संपर्क में आये तो पता चला कि इनके गाँव में स्कूल नहीं है और इनकी संख्या 50 के करीब है। उन्होंने बच्चों के परिवार से बात की और उन्हें गाँव में ही स्कूल खोलने के लिये प्रेरित किया। श्री विनोद सिंह के अनुसार छोटी सी शुरूआत हुई और कुछ जागरूक पत्रकार श्री मनीष पांडे, श्री अशोक मिश्रा और पास के गाँव पथरा पाल के किसान श्री कमलेश पांडे साथ आये और गाँव वालों की मदद से अस्थाई स्कूल बन गया। 

साप्ताहिक समाचार “रेवांचल रोशनी” निकालने वाले श्री मनीष पांडे ने बताया कि सतना से चित्रकूट अक्सर जाना होता है। उसी दौरान अनसुइया आश्रम में बटोही के आदिवासी बच्चों से बात हुई। उनकी परेशानी सुनकर लगा कि इनके गाँव में ही स्कूल होना चाहिए। साथी पत्रकार श्री अशोक मिश्रा के साथ गाँव वालों की मदद का संकल्प लिया। गाँव वालों ने साथ दिया। वे बताते हैं कि गाँव के लोगों को जब पता चला कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने बटोही गाँव में प्राथमिक स्कूल चलाने के लिये कलेक्टर को निर्देश दे दिये हैं तो सब खुश हो गये। हम लोगों को भी बहुत आत्मिक प्रसन्नता हुई कि हमारे प्रयास को सम्मान मिला। 

श्री अशोक मिश्रा बताते हैं कि मुख्यमंत्री के निर्णय से पूरे गाँव की उम्मीदें जागी हैं कि अब गाँव में बहुत कुछ होगा। पूरे चित्रकूट क्षेत्र में लोग मुख्यमंत्री की पहल से खुश हैं। वे बताते हैं कि जिला कलेक्टर ने श्री विनोद सिंह को फिलहाल बटोही गाँव में भी पढ़ाई शुरू करवाने के लिये कहा है।

घर के पास स्कूल – बटोही के जनजातीय बच्चों को मिला तोहफा Reviewed by on . भोपाल :   सतना जिले के कोल और मवासी जनजाति के 51 बच्चों को पढ़ने के लिये अब उनके गाँव बटोही से दूर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देशों के भोपाल :   सतना जिले के कोल और मवासी जनजाति के 51 बच्चों को पढ़ने के लिये अब उनके गाँव बटोही से दूर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देशों के Rating: 0
scroll to top