सेंट जोन्स (एंटीगुआ), 27 जुलाई (आईएएनएस)। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में हुई वनडे सीरीज से पहले गेल ने कहा था कि वह विश्व कप के बाद सन्यास ले लेंगे, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपना मन बदल लिया।
वनडे क्रिकेट में गेल ने कुल 10,393 रन बनाए हैं और उन्हें महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (10,405) से आगे निकलने के लिए केवल 13 रन चाहिए।
वेस्टइंडीज के अंतरिम मुख्य कोच फ्लॉयड राइफर ने कहा, “क्रिस एक बहुमूल्य खिलाड़ी हैं और वह हर ड्रेसिंग रूम में अपना अनुभव और ज्ञान लेकर आते हैं। उनका टीम में होना बहुत अच्छा है।”
गेल के अलावा जॉन कैम्पबल, रॉस्टन चेस और ऑलराउंडर कीमो पॉल की भी टीम में वापसी हुई है।
टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैम्पबल, इविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रॉस्टन चेस, फैबियन एलन, कार्लोस ब्राथवेट, कीमो पॉल, क्रिस गेल, शेल्डर कॉटरेल, ओशेन थॉमस, शाई होप, केमार रोच।