Thursday , 14 November 2024

Home » खेल » आस्ट्रेलियन ओपन : नडाल, फेडरर का विजयी आगाज

आस्ट्रेलियन ओपन : नडाल, फेडरर का विजयी आगाज

मेलबर्न, 19 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सोमवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के पहले चरण में जीत के साथ अपने-अपने अभियान की शुरुआत की।

रॉड लेवर अरेना में हुए मुकाबले में नडाल ने रूस के मिखाइल यूझनी को, जबकि फेडरर ने जापान के येन सुन लू को हराया।

तीसरे वरीय नडाल ने यूझनी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से मात दे दी। यह मैच एक घंटा 50 मिनट तक चला। पिछले वर्ष विंबलडन में आस्ट्रेलिया के युवा निक किर्जियोस के हाथों चौंकाऊ हार के बाद नडाल के लिए वर्ष चोट से उबरने में बीता और वह उसके बाद मात्र आठ मैच खेल सके।

आस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से पहले 14 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल ने यहां दूसरा खिताब जीतने के प्रति नाउम्मीदी जताई थी, हालांकि यूझनी के खिलाफ उन्होंने बिना किसी परेशानी के अपना शानदार प्रदर्शन किया।

जीत के बाद नडाल ने कहा, “मेरे लिए यह जीत काफी अहम है। मेरे खयाल से अच्छी शुरुआत है। पहले मैच से पहले हमेशा से संदेह बना रहता है, खासकर जिन परिस्थितियों में मैं यहां पहुंचा।”

नडाल ने यूझनी के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच के दौरान सिर्फ चार गेम गंवाए, पहली सर्विस पर 89 फीसदी सफलता हासिल की, 78 फीसदी रिटर्न करने में सफल रहे, 37 विनर्स लगाए और सिर्फ 15 गैरवाजिब गलतियां कीं।

रॉड लेवर अरेना में ही इसके बाद हुए मैच में फेडरर ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए सुन लू को 6-4, 6-2, 7-5 से मात दे दी। फेडरर ने पहले दो सेट मात्र 32-32 मिनट में जीत लिए, जबकि तीसरे सेट में भी उन्हें 49 मिनट ही संघर्ष करना पड़ा।

फेडरर ने एकतरफा मुकाबले में एक के मुकाबले नौ एस लगाए और 20 के मुकाबले 57 विनर्स जड़े।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

आस्ट्रेलियन ओपन : नडाल, फेडरर का विजयी आगाज Reviewed by on . मेलबर्न, 19 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सोमवार को वर्ष के पहले ग्रैंड मेलबर्न, 19 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सोमवार को वर्ष के पहले ग्रैंड Rating:
scroll to top