चेन्नई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कार्यस्थल उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्मार्टवर्क्स ने गुरुवार को कहा कि कुल आठ परिसरों को मिलाकर वह छह लाख वर्ग फीट के क्षेत्रफल में फैल चुका है।
कंपनी ने कहा कि उसे कुल राजस्व का एक-तिहाई चेन्नई और पुणे से मिलता है, जहां लगभग 11,000 सीटें हैं। कंपनी की योजना 2021 तक अपना क्षेत्रफल 20 लाख वर्ग फीट तक फैलाने की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “उपभोक्ताओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने, सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने, कला के बुनियादी ढांचे, डिजाइन और प्रौद्योगिकी के अनुकूल स्थान दिलाने पर ध्यान देने से कंपनी अपने क्षेत्र में अगुआ है।”
स्मार्टवर्क्स ने आगे कहा कि आधुनिक जरूरतों को देखते हुए उसका ध्यान बड़े उद्यमों पर है। स्मार्टवर्क्स कार्यस्थल के लिए मौजूदा तथा परियोजना की मांग के अनुसार जगह उपलब्ध कराने में अग्रणी है।
स्मार्टवर्क्स के संस्थापक नीतीश सारदा ने कहा, “चेन्नई और पुणे ने पिछले तीन साल में महत्वपूर्ण वृद्धि की है और हमारे मजबूत विस्तार के कारण हम उद्यमों की बढ़ती मांगों को पूरा करने में सक्षम रहे हैं।”