मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए कुछ ज्ञानवर्धक बातें साझा की हैं। उनका मानना है कि इस प्लेटफॉर्म पर हल्के-फुल्के शब्द भी विवादास्पद हो सकते हैं।
अमिताभ ने बुधवार देर रात को ट्वीट किया, “सोशल मीडिया नई शक्ति के रूप में उभर कर सबके सामने आ रहा है और बुद्धजीवी वर्ग द्वारा इसे पांचवें स्तंभ के तौर पर देखा जा रहा है। ज्ञात तीन स्तंभों के बाद मीडिया को चौथा स्तंभ माना गया है। लेकिन इसके जरिए आप जो भी व्यक्त करते हैं उस पर सावधानी बरतें, क्योंकि आपके हल्के-फुल्के शब्द भी विवाद उत्पन्न कर सकते हैं।”
इस सिने आइकॉन के ट्विटर पर 37 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। वहीं स्टार के फेसबुक पर 30 मिलियन लाइक्स और इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन से अधिक प्रशंसक हैं।
वह सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को, जिन्हें वह अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं, उन्हें अपने बारे मे अपडेट देते रहते हैं।
वहीं अगर काम की बात करें तो अमिताभ अपनी आगामी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।