रबात, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मोरक्को में सुरक्षाकर्मियों ने मेकनेस शहर में सक्रिय एक आतंकवादी गुट अल हजेब एंड अल होशिमा का पर्दाफाश किया है। यह गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए आतंकवादियों को भर्ती करने का काम कर रहा था। मोरक्को की एमएपी समाचार एजेंसी ने आंतरिक मंत्रालय के हवाले से यह खबर दी।
एमएपी ने कहा कि आतंकवादी खतरों के मद्देनजर मोरक्को की सुरक्षा सेवाओं द्वारा चलाए जा रहे आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान यह कार्रवाई हुई। राष्ट्रीय क्षेत्र निगरानी के राष्ट्रीय महानिदेशालय द्वारा दी गई सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
एजेंसी ने कहा कि इस गुट में आतंकवाद संबंधित मामलों में पूर्व बंदियों सहित कुल आठ लोग शामिल हैं।
बयान के मुताबिक, जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि इस गुट के सरगना का संबंध आईएस के विदेशी आतंकवादियों के साथ है। वह कई भर्ती अभियानों को अंजाम दे चुका है और सीरिया तथा इराक जाने के लिए भर्ती किए गए आतंकवादियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर चुका है।
एमएपी ने कहा कि सार्वजनिक अभियोजक कार्यालय की देखरेख में जांच पूरी होने के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।