ब्रसल्स/लंदन, 19 जनवरी (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के विदेश मंत्री पेरिस में हुए हालिया आतंकवादी हमले के मद्देनजर इसके खतरे पर चर्चा के लिए सोमवार को ब्रसल्स में बैठक करेंगे।
ब्रसल्स/लंदन, 19 जनवरी (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के विदेश मंत्री पेरिस में हुए हालिया आतंकवादी हमले के मद्देनजर इसके खतरे पर चर्चा के लिए सोमवार को ब्रसल्स में बैठक करेंगे।
बीबीसी के अनुसार, बैठक के दौरान आतंकवादी खतरों, सीरिया और इराक में लड़ने के लिए गए यूरोपीय कट्टरपंथियों की वापसी से जुड़ी चिंता और रूस व यूरोप संबंध पर चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि पेरिस हमले में 17 की लोगों की मौत और बेल्जियम में आतंकवाद घटना को नाकाम किए जाने की घटना के बाद से यूरोप हाई अलर्ट पर है।
28 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा, लेकिन 12 फरवरी को आतंकवाद जुड़े मुद्दे पर होने वाली विशेष बैठक की तैयारी को लेकर विभिन्न विकल्पों पर बातचीत की जाएगी।
इधर, गुरुवार को लंदन में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई के लिए गठित अमेरिका नीत गठबंधन के सदस्य बैठक करेंगे, जिसमें बातचीत का केंद्र आतंकवादी संगठन को हराने के लिए साझा प्रयास रहेगा।
अमेरिकी अधिकारियों ने विदेश मंत्री जॉन केरी के लंदन में होने वाली इस बैठक में हिस्सा लेने की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बेल्जियम, फ्रांस और जर्मनी में आतंकवाद रोधी कार्रवाई के दौरान 20 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। बेल्जियम में पिछले गुरुवार को छापेमारी की गई थी और विरवियर्स शहर में मुठभेड़ के दौरान दो संदिग्ध मारे गए थे।
ग्रीस की राजधानी एथेंस में भी शनिवार को कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बेल्जियम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए पांच लोगों के खिलाफ आतंकवादी समूह की गतिविधियों में हिस्सा लेने का आरोप लगाया है और इसने एथेंस से आतंकवादी हमले का षडयंत्र रचने में शामिल एक संदिग्ध का प्रत्यर्पण करने की मांग की है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।