मेलबर्न, 19 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के फीजियो एलेक्स कुंटोरिस ने सोमवार को कप्तान माइकल क्लार्क की चोट के बारे में ताजा जानकारी देते हुए बताया कि उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।
कुंटोरिस ने कहा, “क्लार्क की हालत में काफी सुधार है और वह नियमित तौर पर दौड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है।”
कुंटोरिस के अनुसार, मेलबर्न में चिकित्सकों ने रविवार को क्लार्क की जांच की और सभी ने हो रहे सुधार पर संतोष जताया। कुंटोरिस ने साथ ही कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो क्लार्क 21 फरवरी तक मैदान में उतरने के लिए फिट हो जाएंगे।
गौरतलब है कि आस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख रॉड मार्श ने क्लार्क को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए 21 फरवरी अंतिम तारीख तय की है। क्लार्क अगर इस समय तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
आस्ट्रेलिया 21 फरवरी को विश्व कप टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
क्लार्क को भारत के साथ पहले टेस्ट मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उसके बाद से वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है। इस बीच 16 दिसंबर को उनका ऑपरेशन भी किया गया था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।