सैन साल्वाडोर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। सैन साल्वाडोर क्षेत्र के मेजिकानोस नगरपालिका में एक प्रोपेन गैस आउटलेट में हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, “गैस के जमाव के कारण हुए धमाके ने विस्फोट का रूप धारण कर लिया, जिसकी वजह से उसका ढांचे तो प्रभावित हुआ ही विस्फोट की वजह से कुछ गैस टैंक भी बाहर जा गिरे जिससे निजी, व्यावसायिक और सार्वजनिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय मीडिया द्वारा जारी तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि विस्फोट के प्रभाव से कई वाहन पलट गए थे और वहां से गुजर रहे लोग भी प्रभावित हुए।
साल्वाडोरियन अधिकारियों ने कहा कि वे घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और प्रभावित क्षेत्र में यातायात शुरू कराने के लिए राष्ट्रीय नागरिक पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है।