(भोपाल)- मप्र विधानसभा का सत्र आज शुरू हुआ कल कार्यसूची प्राप्त होने के बाद यह तय हो गया की सदन की कार्यवाही चलेगी लेकिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि के उपरान्त इसे अगले दिन तक स्थगित कर दिया गया प्रकाशित प्रश्नोत्तर सूची में नरसिंहगढ़ से विधायक राज्यवर्धन सिंह ने प्रश्न क्रमांक 20 किसान कल्याण मंत्री से पूछा था जो नरसिंहगढ़ कृषि मंडी में दो लिपिकों द्वारा किये 50 लाख के भ्रष्टाचार एवं उस पर हुयी कार्यवाही से सम्बंधित था जिसमें विभाग के उत्तर में कर्मचारियों को बेगुनाह साबित कर दिया गया , दिए उत्तर से विधायक संतुष्ट नहीं हुए एवं सदन की कार्यवाही न चलने की स्थिति में मंत्री महोदय के कमरे में जा पहुंचे,मंत्री जी का सामना विधायक जी से जब हुआ तब मंत्री भी विभाग द्वारा दिए भ्रमपूर्ण उत्तर से चकित रह गए एवं विभागीय अफसरों को तलब करने का फरमान सुना दिया एवं कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन विधायक राज्यवर्धन सिंह को दिया।
विधायक जी का दर्द इस मौके पर उमड़ पड़ा उन्होंने कहा की यदि इस तरह गलत उत्तर विधानसभा में विभाग को देना है तो हमारा विधायक होने से फायदा क्या ? उन्होंने वे कागजात भी प्रस्तुत किये जो कलेक्टर एवं अन्य अधिकारीयों ने इन कर्मचारियों पर कार्यवाही के लिए लिखे थे।