काबुल, 1 जुलाई (आईएएनएस)। काबुल में एक शक्तिशाली विस्फोट के बाद सोमवार को कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और 65 से अधिक घायल हो गए।
अफगानिस्तान प्रशासन ने इसकी जानकारी दी।
खामा न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि आतंकियों ने सुबह भीड़-भाड़ के दौरान गुलबहार टावर के पास कार बम में विस्फोट कर दिया।
फिलहाल हादसे से संबंधित और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।