जकार्ता, 24 जून (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के मलकू प्रांत में सोमवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने कहा कि सुनामी को लेकर हालांकि कोई चेतावनी नहीं जारी की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप सुबह 9.53 बजे आया। भूकंप का केंद्र मलकू बरतदया के 245 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में समुद्र तल के नीचे 231 किलोमीटर की गहराई में था।
अधिकारी ने कहा, “भूकंप का यह केंद्र समुद्र तल में बहुत गहरा था तो सुनामी आने की संभावना नहीं है।”