जकर्ता, 21 जून (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा प्रांत के बिंजाई शहर में स्थित एक छोटे गैस लाइटर कारखाने में शुक्रवार को आग लगने से 22 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सैंबिरेजो के गांव बिंजाई स्थित कारखाने में आग पूर्वान्ह करीब 11.30 बजे लगी।
बिंजाई आपदा न्यूनीकरण कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि आग गोदाम खंड में लगी, जिसमें 22 लोग मारे गए। तीन लोगों को बचाव दल ने घटनास्थल से जीवित बाहर निकाला।
स्थानीय निवासियों और दमकल कर्मियों को दो घंटे बाद आग को काबू करने में सफलता हासिल हुई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि आग लगने से पहले एक विस्फोट की आवाज सुनी गई थी। अधिकांश कर्मचारी एक ही कमरे में थे।
घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।