नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली कांग्रेस इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने रविवार को पार्टी नेता अजय माकन के साथ मतभेद की खबरों का खंडन किया।
माकन को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रमुख बनाए जाने पर लवली ने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें सौंपी गई संगठनात्मक भूमिका से वह खुश हैं। लवली सात जनवरी को होने वाला चुनाव खुद नहीं लड़ेंगे।
रविवार को कांग्रेस ने घोषणा की कि लवली दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने गढ़ गांधी नगर विधानसभा सीट से नहीं लड़ेंगे, बल्कि पार्टी का कामकाज ही देखेंगे।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “इसमें खफा होने वाली कोई बात नहीं है। अजय माकन को मेरी ही सिफारिश पर चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया है।”
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी पार्टी को लगता है कि मैं दिल्ली चुनाव संभाल लूंगा। कांग्रेस लवली से बहुत बड़ी है और हमें सिर्फ गांधी नगर नहीं, पूरी दिल्ली जीतनी है।”
लवली ने कहा कि दिल्ली में पार्टी का नेतृत्व एकजुट है, साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि गांधीनगर विधानसभा के मतदाता उनकी पार्टी के प्रतिनिधि को मत देंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।