मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। जेट एयरवेज के शेयरों में गुरुवार को अचानक से उछाल आया, क्योंकि बीएसई के शुरुआती कारोबार के दौरान इसके इंट्रा-डे लो से 66 फीसदी बढ़कर 44.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
जेट एयरवेज का शेयर दोपहर 12.46 बजे 41.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था या यह बुधवार के बंद की तुलना में 26.13 फीसदी ज्यादा था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी ने कहा, “चूंकि एयरलाइन की वास्तविक हालत खराब है, इसलिए शेयर की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना ज्यादा देर तक नहीं बनी रहेगी।”
जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले कर्जदारों के संघ ने सोमवार को कहा कि उसने ‘इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के तहत समाधान करने का फैसला किया है, क्योंकि केवल सशर्त बोली प्राप्त हुई है और सेबी की छूट के लिए निवेशक की आवश्यकता और सभी कर्जदाताओं का समाधान आईबीसी के तहत संभव है।”