Thursday , 14 November 2024

Home » भारत » दिल्ली : घने कोहरे के कारण 91 रेलगाड़ियां, 60 उड़ाने प्रभावित (लीड-1)

दिल्ली : घने कोहरे के कारण 91 रेलगाड़ियां, 60 उड़ाने प्रभावित (लीड-1)

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप रहा। कोहरे के कारण दृश्यता मात्र 200 मीटर थी, जिस कारण 91 रेलगाड़ियां और 60 उड़ानें अपने नियत समय से देरी से परिचालित हो रही हैं।

रेलवे स्टेशनों और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे रहे। वहीं वाहन चालकों को दृश्यता कम होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उत्तर रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के आसपास घने कोहरे के कारण 63 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं और 28 का समय बदला गया है, वहीं तीन रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “देरी से चल रहीं कुछ विशेष रेलगाड़ियों में दूरंतो एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और गुवाहाटी राजधानी शामिल हैं।”

अवध-असम एक्सप्रेस के लिए इंतजार कर रहे राहुल विश्नोई ने आईएएनएस से कहा, “मेरी रेलगाड़ी का समय शनिवार शाम पांच बजे का था। मुझे बताया गया कि यह 12 घंटे देरी से पहुंचेगी। घने कोहरे के कारण रेलगाड़ी उत्तर प्रदेश में कहीं पर फंसी हुई है।”

सुबह 8.30 बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई।

दूरंतो एक्सप्रेस के लिए इंतजार कर रहे एक अन्य यात्री मोहिनुद्दीन अहमद ने भारतीय रेलवे पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए कोई रेलवे कोई कदम नहीं उठा रहा है।

वहीं, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे ने एक बयान में कहा कि दृश्यता कम होने के कारण 60 उड़ानें प्रभावित हुईं, जबकि तीन उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

आईजीआई के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, “चूंकि विमान चालकों के लिए विमान उड़ाना कठिन था इसलिए विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ। सभी यात्रियों को उड़ानों में होने वाली देरी के बारे में सूचित कर दिया गया था और उन्हें सहयोग करने के लिए कहा गया था। यात्रियों को सुनिश्चित किया गया था कि जैसी ही दृश्यता में सुधार आएगा, उड़ानों का परिचालन समय से शुरू कर दिया जाएगा।”

राजधानी में रविवार का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सुबह 8.30 बजे आद्रता 100 प्रतिशत थी।

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

दिल्ली : घने कोहरे के कारण 91 रेलगाड़ियां, 60 उड़ाने प्रभावित (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप रहा। कोहरे के कारण दृश्यता मात्र 200 मीटर थी, जिस का नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप रहा। कोहरे के कारण दृश्यता मात्र 200 मीटर थी, जिस का Rating:
scroll to top