पटना, 17 जून (आईएएनएस)। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान गर्मी और लू के कारण 29 और लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि लू लगने से अब तक कुल 78 लोगों की मौत हो चुकी है।
अनौपचारिक रूप से ऐसा माना जा रहा है कि एक दर्जन जिलों में गर्मी के कारण 150 से अधिक लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है।
औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिलों में 15 और 16 जून को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। यहां कई लोगों ने जान गंवाईं।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार सुबह 11 बजे तक 78 मौतें दर्ज की गई थीं।
इनमें से औरंगाबाद में 33, गया में 31, नवादा में 12 और जमुई में 2 मौतें शामिल हैं।
मगध रेंज के अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. विजय कुमार ने कहा कि गया, औरंगाबाद और नवादा में लगभग 150 लोगों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, हालांकि तीनों जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दर्जनों का इलाज किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
सरकार ने बढ़ती मौत के मद्देनजर गर्मी का अलर्ट भी जारी किया है और लोगों को दिन के समय बाहर जाने पर ध्यान रखने की सलाह दी है।