रियो डी जनेरिया, 17 जून (आईएएनएस)। कतर ने कोपा अमेरिका-2019 की शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में पराग्वे के खिलाफ 2-2 से रोमांचक ड्रॉ खेला।
स्पेन के फेलिक्स सांचेज के मार्गदर्शन में कतर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ड्रॉ हासिल करने में कामयाबी पाई।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पराग्वे ने मुकाबले के चौथे मिनट में ही बढ़त बना ली। उसके लिए यह गोल आस्कर कोडरेजो ने दागा।
पहले हाफ में इसके बाद, कतर ने वापसी के प्रयास तेज कर दिए और उसे केई मौके भी मिले, लेकिन पराग्वे की बढ़त कायम रही।
कतर के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत भी खराब रही।
मैच के 56वें मिनट में पराग्वे ने अटैक किया और डेर्लिस गोंजालेज ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
कतर की वापसी की उम्मीद कम लग रही थी, लेकिन एशियन चैम्पियन ने हार नहीं मानी।
मैच के 68वें मिनट में अल्मोएज अली ने गोल किया। 77वें मिनट पराग्वे के जुआन रोजास ने गलती की और ओन गोल करते हुए विपक्षी टीम को अंक दिला दिया।
अगले मैच में कतर का समाना कोलंबिया से होगा जबकि पराग्वे, अर्जेटीना से भिड़ेगी।