चंडीगढ़, 17 जून (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिल्ली पुलिस द्वारा एक सिख टेंपो चालक को पीटे जाने की घटना की सोमवार को निंदा की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “दिल्ली पुलिस द्वारा एक मामूली मुद्दे पर सरबजीत सिंह और बलवंत सिंह को बुरी तरह पीटने की घटना शर्मनाक है। गृह मंत्री अमित शाह से पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित कराने का आग्रह है।”
उत्तरी दिल्ली में हुई इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया था।
वीडियो में चालक एक पुलिसकर्मी को तलवार से धमकाते हुए और उसे पकड़ने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मी को घायल करते हुए दिख रहा है। इसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने चालक को लाठियों से पीट दिया और लात मारी।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, “यह कथित घटना ग्रामीण सेवा टेंपो के एक पुलिस वाहन से टकराने से शुरू हुई। इसके बाद, टेंपो चालक ने एक पुलिस अधिकारी के सर पर तलवार से हमला कर दिया। जिसके बाद, उसने खतरनाक ढंग से टेंपो चलाते हुए एक पुलिसकर्मी का पैर घायल कर दिया।”