दुबई, 16 जून (आईएएनएस)। परिवार के साथ सैर करने निकले एक प्रवासी भारतीय की दुबई के जुमेराह बीच पर डूबने से मौत हो गई।
मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।
खलीज टाइम्स के मुताबिक, मृतक के परिजनों और दोस्तों ने बताया कि 40 वर्षीय जॉन प्रीतम पॉल शनिवार सुबह समुद्र में डुबकी लगाने गए थे, तभी उनके साथ यह हादसा हो गया। उनके तीन बच्चे भी उनके साथ थे। साथ ही उनकी बहन और जीजा भी साथ थे जो दुबई की यात्रा पर आए थे।
पॉल के पूर्व बॉस जीजो जलाल ने खलीज टाइम्स को बताया, “पुलिस ने पुष्टि की है कि मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट था।”
पॉल ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित रेडियो स्टेशन, गिली एफएम के लिए सेल्स हेड के रूप में काम किया था। वह 14 साल से अधिक समय से यूएई के निवासी थे।
खलीज टाइम्स से पॉल की पत्नी ने कहा, बच्चे और घर आए रिश्तेदार सुबह जल्दी समुद्र तट पर चले गए थे।
उन्होंने कहा, “लौटने से ठीक पहले, वह डुबकी लगाने के लिए वापस समुद्र में चले गए। परिवार ने कुछ मिनटों बाद उनके शरीर को पानी में तैरते हुए देखा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अभी भी नहीं जानती कि यह कैसे हुआ। वह बहुत अच्छे तैराक हैं।”