हिरोशिमा, 15 जून (आईएएनएस)। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स के अपने पहले मैच में उरुग्वे को 4-1 से करारी शिकस्त दी।
वर्ल्ड नंबर-9 भारत के लिए इस मैच में रानी रामपाल, गुरजीत कौर, ज्योती और लालरेमसिआमी ने गोल दागे।
पहले क्वार्टर में भारत ने बेहतरीन शुरुआत की और कप्तान रानी ने 10वें मिनट में ही अपनी टीम को बढ़त दिला दी। बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने अधिक बॉल पोजेशन रखा, लेकिन पहले क्वार्टर में अपनी बढ़त को दोगुना नहीं कर पाई।
भारत के लिए दूसरा क्वार्टर भी बेहतरीन रहा। भारत ने मजबूती से डिफेंड किया और उतनी ही कुशलता के साथ अटैक भी किया। 21वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, गुरजीत ने गेंद को गोल में डालने में किसी प्रकार की गलती नहीं की।
उरुग्वे की टीम पर दबाव बनता गया जिसका लाभ भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर और चौथे में भी उठाया। 40वें मिनट में ज्योती ने गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया। मैच समाप्त होने से 10 मिनट पहले भारत ने एक और अटैक किया। इस बार लालरेमसिआमी ने स्कोरशीट पर अपना नाम दर्ज कराया।
उरुग्वे के लिए मैच का एकमात्र गोल 51वें मिनट में मारिया एचे ने किया। टूर्नामेंट में भारत का अगला मैच रविवार को पोलैंड के खिलाफ होगा।