मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को विनायक बी. राउत को लोकसभा में शिवसेना के संसदीय दल का नेता नियुक्त कर दिया।
राउत (65) तटीय दक्षिण कोंकण क्षेत्र में रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं।
एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, ठाकरे ने राउत के नाम की अनुशंसा कर संसदीय मामलों के मंत्री को पत्र लिखा है।
वरिष्ठ नेता राउत लगभग पांच दशकों से शिवसेना में हैं। वे सबसे पहले 1985 में ब्रह्नमुंबई नगर निगम चुनावों में पार्षद चुने गए थे, और इसके बाद 1999 में विले पार्ले विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे।
वे महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए भी निर्वाचित हुए लेकिन 2014 में सांसद बनने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया।