कोलंबो, 14 जून (आईएएनएस)। श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर संडे को हुए आत्मघाती हमलों के संबंध में दुबई में गिरफ्तार पांच संदिग्ध आतंकवादियों को शुक्रवार को सऊदी अरब से वापस लाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि विशेष अपराध जांच विभाग (सीआईडी) का दल संदिग्धों को वापस लाने के लिए मंगलवार को सऊदी अरब गया था।
देशभर में, विशेषकर राजधानी कोलंबो में आतंकवादी हमले होने के बाद हमलों के संदिग्धों को दुबई में गिरफ्तार किया गया था। हमलों में लगभग 250 लोगों की मौत हो गई थी।
पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि मोहम्मद मिलहान उर्फ अबु सीलन 21 अप्रैल को हुए हमलों में संदिग्ध होने के अलावा 30 नवंबर 2018 को बाट्टिकालोआ के वावुनाथिवु में एक जांच चौकी पर दो पुलिस कांस्टेबलों की हत्या के लिए भी जिम्मेदार है।