Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 हर शुक्रवार मैं अपने सफर की शुरुआत शून्य से करता हूं : दिलजीत | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » हर शुक्रवार मैं अपने सफर की शुरुआत शून्य से करता हूं : दिलजीत

हर शुक्रवार मैं अपने सफर की शुरुआत शून्य से करता हूं : दिलजीत

मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड की दो फिल्मों में काम कर चुके हैं और इसके साथ ही उनकी पंजाबी फिल्म ‘शदा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, इन सबसे एक बात तो साफ है कि फिलहाल दिलजीत अपने पेशेवर जिंदगी में काफी व्यस्त हैं, लेकिन उनका कहना है कि सफलता का स्वाद चखने के बाद भी न ही अपने काम के प्रति उनके दृष्टिकोण में कोई बदलाव आया है और न ही अनुशासन में कोई बदलाव आया है।

मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड की दो फिल्मों में काम कर चुके हैं और इसके साथ ही उनकी पंजाबी फिल्म ‘शदा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, इन सबसे एक बात तो साफ है कि फिलहाल दिलजीत अपने पेशेवर जिंदगी में काफी व्यस्त हैं, लेकिन उनका कहना है कि सफलता का स्वाद चखने के बाद भी न ही अपने काम के प्रति उनके दृष्टिकोण में कोई बदलाव आया है और न ही अनुशासन में कोई बदलाव आया है।

जब उनसे यह पूछा गया कि सफलता और शोहरत ने उन्हें किस तरह से आजादी दिलाई है? तो इस पर दिलजीत ने आईएएनएस को बताया, “कुछ भी नहीं। हर शुक्रवार मैं अपने सफर की शुरुआत शून्य से करता हूं। हम एक ऐसे प्रोफेशन में हैं, जहां हर रिलीज के साथ हम अपने करियर की शुरुआत फिर से करते हैं। हम अभिनेताओं और गायकों को इस सफलता को बरकरार रखने के लिए अच्छा परफार्म करना पड़ता है। हर शो या फिल्म में अपना बेहतर देना होता है।”

दिलजीत ने यह भी कहा, “लोग हमारे वर्तमान काम और भविष्य की योजना के बारे में जानने में हमेशा रूचि रखते हैं, तो इसके लिए मुझे खुद को साबित करना पड़ता है। सफलता और अवसरों के बढ़ने के साथ-साथ मुझे निरंतरता को बरकरार रखना पड़ता है।”

एक अभिनेता के रूप में दिलजीत के सफर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म ‘द लायन इन पंजाब’ के साथ हुई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘पंजाब 1984’ से दिलजीत को पहचान मिली।

दिलजीत एक प्रशिक्षित अभिनेता नहीं है।

हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले नौ सालों में 20 से ज्यादा फिल्में करने के बाद क्या अब वह कैमरे के सामने खुद को सहज महसूस करते हैं? इस पर दिलजीत ने कहा, “हर बार मैं अलग-अलग किरदारों को निभाता हूं, इसलिए हर दिन नया है। मैं इसे लेकर उस तरह से सहज नहीं हूं..हर बार मैं कुछ नया करता हूं और खुद को एक नवोदित कलाकार के जैसे महसूस करता हूं।”

फिल्म ‘शदा’ में दिलजीत एक वेडिंग फोटोग्राफर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी खुद की शादी की उम्र पार हो गई है।

दिलजीत ने इस बारे में कहा, “इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी दिलचस्प रहा। इस फिल्म के जरिए मैं पहली बार एक फोटोग्राफर के किरदार को निभा रहा हूं। मेरा एक दोस्त है, जो कि एक फोटोग्राफर है, मैंने उसके साथ काफी वक्त बिताया ताकि इस किरदार के लिए जरूरी हाव भाव को समझ सकूं ।”

यह फिल्म समाज और आजकल के नौजवानों की जीवनशैली का प्रतिबिंब है।

साल 2016 में आई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से दिलजीत ने बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद उन्होंने ‘फिलौरी’, ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क ‘, ‘सूरमा’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है और आने वाले समय में दिलजीत ‘अर्जुन पटियाला’ और ‘गुड न्यूज’ में नजर आएंगे।

हर शुक्रवार मैं अपने सफर की शुरुआत शून्य से करता हूं : दिलजीत Reviewed by on . मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड की दो फिल्मों में काम कर चुके हैं और इसके साथ ही उनकी पंजाबी फिल्म 'शदा' जल्द ही रिलीज होने वाली मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड की दो फिल्मों में काम कर चुके हैं और इसके साथ ही उनकी पंजाबी फिल्म 'शदा' जल्द ही रिलीज होने वाली Rating:
scroll to top