वाशिंगटन, 18 जनवरी (आईएएनएस)। डेनमार्क की एक टीम ने नया आईफोन एप विकसित किया है, जिसकी सहायता से लोग जरूरतमंद नेत्रहीन लोगों की सहायता कर पाएंगे।
बी माय आई नाम का यह एप नेत्रहीन एप उपभोक्ताओं को वीडियो चैट के माध्यम से दृष्टिसक्षम व्यक्तियों से जोड़ता है।
यह एप आईफोन की वाइसओवर विकल्प का इस्तेमाल कर नेत्रहीन व्यक्ति को सिंथेटिक बातचीत के जरिए उपकरण का इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है।
नेत्रहीन व्यक्ति जरूरत के समय इस एप का इस्तेमाल कर रास्ता पार करने या दुकान से सामान खरीदते समय उपयोग की तिथि समाप्त होने (एक्सपायरी डेट) की जांच में मदद ले सकते हैं।
इसके लिए उपल्बध मददगार को ढूंढने के लिए उन्हें अपने आईफोन पर टैप करना होगा। मददगार से संपर्क होते ही नेत्रहीन व्यक्ति फोन के कैमरे की मदद से अपनी समस्या के बारे में बताएगा और तस्वीर देखकर मददगार व्यक्ति नेत्रहीन की मदद करेगा।
यह एप मौजूदा समय में आईफोन 4एस और आईओएस 7 पर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।
एप की आधिकारिक वेबसाइट पर अब तक 13,000 दृष्टिसक्षम और 1,145 नेत्रहीन लोग शामिल हो चुके हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।