हेरात (अफगानिस्तान), 13 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत के ओबे जिले पर कब्जा करने की तालिबान की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।
पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि घटना में 20 तालिबानी मारे गए हैं।
प्रांतीय पुलिस प्रमुख अमीनुल्लाह ओखिल ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा, “ओबी जिले पर कब्जा करने के लिए बुधवार देर रात सैकड़ों तालिबान आतंकवादियों ने बड़े पैमाने पर हमला किया, लेकिन साजिश को नाकाम कर दिया गया। विद्रोही 20 शवों को पीछे छोड़कर भाग गए।”
अधिकारी ने कहा कि भयंकर लड़ाई में दस और आतंकवादी घायल हो गए, जबकि गोलाबारी में दो पुलिस कर्मियों की जान चली गई।
तालिबान आतंकवादियों ने 12 अप्रैल को अपने तथाकथित वार्षिक वसंत आक्रामक अभियान शुरू करने के बाद से गतिविधियों को आगे बढ़ाया है।