Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 किन्नर समुदाय ‘आई’ को लेकर शंकर से खफा | dharmpath.com

Tuesday , 22 April 2025

Home » मनोरंजन » किन्नर समुदाय ‘आई’ को लेकर शंकर से खफा

किन्नर समुदाय ‘आई’ को लेकर शंकर से खफा

चेन्नई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार शंकर को अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘आई’ की वजह से किन्नरों की जबर्दस्त नाराजगी झेलनी पड़ रही है। किन्नरों ने फिल्म में अपने समुदाय के बारे में कुछ आपत्तिजनक दृश्य देखे हैं।

फिल्म में शंकर ने मशहूर किन्नर मेकअप आर्टिस्ट ओजस एम. रजनी द्वारा निभाए गए किरदार को जिस तरह से पेश किया है, उससे किन्नर समुदाय नाखुश है।

फिल्म में रजनी को अभिनेता विक्रम के प्रति कामुक दिखाया गया है और यही बात कई लोगों को रास नहीं आई है।

मशहूर टेलीविजन हस्ती रोज वेंकटेशन (किन्नर)ने आईएएनएस को बताया, “हम चाहते हैं कि शंकर फिल्म से वे दृश्य हटा लें। यह हमारे समुदाय का अपमान है। हमारी सोमवार को पुलिस में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराने की योजना है। अगर जरूरत पड़ी तो हम कानून की मदद लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे।”

रोज ने समलैंगिक, समलैंगिक, उभयलिंगी एवं किन्नर समुदाय (एलजीबीटी) से भी समर्थन मांगा है।

किन्नरों के एक समुदाय ने शनिवार को यहां शंकर के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन भी किया था।

‘आई’ में एमी जैक्सन और उपेन पटेल भी हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

किन्नर समुदाय ‘आई’ को लेकर शंकर से खफा Reviewed by on . चेन्नई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार शंकर को अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'आई' की वजह से किन्नरों की जबर्दस्त नाराजगी झेलनी पड़ रही है। किन्नरों ने फिल्म में अपन चेन्नई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार शंकर को अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'आई' की वजह से किन्नरों की जबर्दस्त नाराजगी झेलनी पड़ रही है। किन्नरों ने फिल्म में अपन Rating:
scroll to top