बीजिंग, 12 जून (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 11 जून को पेइचिंग में विश्व बैंक के महानिदेशक डेविड मालपास से मुलाकात की। ली खछ्यांग ने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था के हिस्सेदार, बिल्डर्स और योगदानकर्ता के रूप में चीन विश्व बैंक के साथ सहयोग को और बढ़ाना चाहता है, ताकि समान रूप से विश्व के विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाया जा सके।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और विश्व बैंक के बीच सहयोग चीन के सुधार और खुलेपन के साथ आगे बढ़ रहा है। दोनों पक्षों के बीच सहयोग के अनुभव से यह जाहिर है कि सहयोग का उज्जवल भविष्य है। विश्व बैंक के महानिदेशक बनने के बाद मालपास चीन के साथ सहयोग पर बड़ा ध्यान दे रहे हैं।
ली खछ्यांग ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े विकासशील देश होने के नाते चीन अपने कार्य को अच्छी तरह करने के साथ अपनी अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी और कर्तव्य उठाना चाहता है। चीन लगातार उच्च गुणवत्ता वाले विकास को आगे बढ़ाएगा।
मालपास ने कहा कि विश्व बैंक द्विपक्षीय और वैश्विक स्तर पर चीन के साथ बहुक्षेत्र सहयोग को आगे बढ़ाने की अपेक्षा में है।
(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)