चेन्नई, 11 जून (आईएएनएस)। सैफरॉनस्टेज प्रीमियम होमस्टे नेटवर्क ने साल 2020 तक अपने नेटवर्क में 500 निजी वेकेसन होम्स और करीब 1,500 रूम्स का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने उन विदेशी बाजारों में भी विस्तार की योजना बनाई है, जहां भारतीय यात्रा करते हैं। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने दो सालों में 2-3 करोड़ डॉलर के निजी इक्विटी उगाहने की योजना बनाई है, साथ ही निजी/सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से उनके हॉलीडे होम्स के प्रबंधन के लिए भी बातचीत कर रही है।
सैफरॉन स्टूडियोज के साथ फिलहाल महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 40 स्थानों पर 100 होमस्टे हैं।
सैफरॉन स्टूडियोज के संस्थापक देवेंद्र पारुलेकर ने आईएएनएस को बताया, “हम अब अपने नेटवर्क में देशभर में 15 घरों को हर महीने जोड़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य इस साल के अंत तक सैफरॉन स्टेज के अंतर्गत करीब 1,500 घरों को लाने का है।”
हॉस्पिटिलिटी चेन के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, “प्रत्येक बुकिंग पर औसत राजस्व काफी अधिक है। ऐसे पर्यटक अपने परिवार के साथ अनौपचारिक सेटअप में वक्त बिताना चाहते हैं। जहां तक स्टार होटल कमरों का सवाल है तो वहां रहनेवाले लोगों की संख्या सीमित होती है और स्वीमिंग पूल जैसी सुविधायों के प्रयोग को लेकर भी कई तरह की बंदिशें होती हैं।”
सैफरॉनस्टेज के मामले में प्रत्येक बुकिंग का औसत राजस्व करीब 20,000-24,000 रुपये हैं, जिसमें 75 फीसदी कमरों के किराए से और बाकी खाने-पीने से आता है।
पारुलेकर ने कहा, “हमारा वर्तमान राजस्व 2 करोड़ रुपये प्रतिमाह है।”
उन्होंने बताया कि जहां तक ऑक्यूपेंसी रेशियो का सवाल है, तो यह करीब 75 फीसदी है। सप्ताह के दिनों में इन कमरों का कॉर्पोरेट्स सम्मेलन और समारोहों के लिए इस्तेमाल करते हैं।