बांदा, 11 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा शहर की यातायात ब्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक ने महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी है। रविवार से तीन महिला निरीक्षक और 50 महिला सिपाही जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने मंगलवार को बताया, “बांदा शहर की यातायात ब्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कालू कुंआ, राणा प्रताप चौराहा, सरकारी अस्पताल, कचहरी, बाबूलाल चौराहा, बलखण्डी नाका, पुलिस लाइन रोड में तीन महिला निरीक्षक (इंस्पेक्टर) और 50 महिला सिपाहियों की तैनाती रविवार से की गई है। दो दिन में ही यहां के आवागमन में काफी सुधार हुआ है।”
उन्होंने बताया, “इन दो दिनों में कई दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों का चालान काटा गया है और जुर्माना वसूला गया है। वाहन चालकों को महिला पुलिसकर्मी यातायात नियमों के पालन करने का पाठ भी पढ़ा रही हैं।”
महिला इंस्पेक्टर सविता श्रीवास्तव ने बताया, “यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर महिलाएं और पुलिसकर्मी भी दंडित किए गए हैं। कई को दोबारा गलती न करने की चेतावनी के बाद छोड़ा भी गया है।”