Friday , 15 November 2024

Home » खेल » त्रिकोणीय श्रृंखला : रोहित का शतक, भारत ने बनाए 267 रन (लीड-1)

त्रिकोणीय श्रृंखला : रोहित का शतक, भारत ने बनाए 267 रन (लीड-1)

मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस)। रोहित शर्मा (138) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर जारी त्रिकोणीय श्रृंखला के अपने मुकाबले में आस्ट्रेलिया के सामने 268 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए।

रोहित ने 139 गेंदों की पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए। शुरुआती तीन झटके केवल 59 रनों पर लगने के बाद रोहित और सुरेश रैना (51) ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 126 रन जोड़े।

मिशेल स्टार्क ने आस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक छह विकेट हासिल किए। गुरिंदर संधू और जेम्स फॉल्कनर को एक-एक सफलता मिली।

इससे पूर्व भारत की शुरुआत निराशाजनक रही और रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आए शिखर धवन (2) पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।

भारत के खाते में इस समय केवल तीन रन जुड़े थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे (12) और इसके बाद टेस्ट श्रृंखला में शानदार लय में नजर आए विराट कोहली (9) ने भी अपने विकेट जल्दी गंवा दिए।

धौनी 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि रविचंद्रन अश्विन 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

त्रिकोणीय श्रृंखला : रोहित का शतक, भारत ने बनाए 267 रन (लीड-1) Reviewed by on . मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस)। रोहित शर्मा (138) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर जारी त्रिक मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस)। रोहित शर्मा (138) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर जारी त्रिक Rating:
scroll to top