संगरूर/चंडीगढ़, 11 जून (आईएएनएस)। पंजाब के संगरूर जिले के एक गांव में 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो वर्षीय बच्चे को पांच दिन के बचाव अभियान के बाद मंगलवार सुबह निकाल लिया गया। बच्चे के दादा ने उसकी मौत होने का दावा किया है।
बच्चे फतेहवीर सिंह के स्वास्थ्य के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
बच्चे के दादा रोही सिंह ने घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों से सवालिया लहजे में कहा, “जब उसकी मौत हो चुकी है तो फिर उसे अस्पताल क्यों ले जाया गया?”
उन्होंने दावा किया कि बच्चे के शरीर पर गंभीर जख्म थे। बोरवेल से उसे रस्सी का इस्तेमाल कर निकाला गया।
फतेहवीर के पिता सुखमिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
संगरूर के उपायुक्त घनश्याम थोरी ने कहा कि बच्चे को चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बच्चा छह जून को बोरवेल में गिर गया था। उसे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के बचाव दल द्वारा बोरवेल से निकाला गया।