नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से खफा पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू यहां सोमवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले। मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते सिद्धू का विभाग बदल दिया था, मगर उन्होंने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।
सिद्धू ने ट्वीट किया, “कांग्रेस अध्यक्ष से मिला। उन्हें अपना पत्र सौंपा, हालात से अवगत कराया।”
उन्होंने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी और अहमद पटेल के साथ खड़े हैं।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को घोषित सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा के लिए बनी महत्वपूर्ण परामर्श समितियों से सिद्धू को बाहर रखा है। उसके बाद अमरिंदर और सिद्धू के बीच तनातनी फिर शुरू हो गई है।
सिद्धू पार्टी के शीर्ष नेताओं से बातचीत के लिए शुक्रवार से ही राष्ट्रीय राजधानी में डेरा जमाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के बाद 6 जून को हुई कैबिनेट की पहली ही बैठक में सिद्धू सहित कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे।
सिद्धू के पास पहले स्थानीय स्वशासन विभाग था, मगर अब उनके जिम्मे ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग है। मुख्यमंत्री ने पर्यटन और संस्कृति मामलों का प्रभार भी उनसे वापस ले लिया है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि सिद्धू को छोड़कर तकरीबन सभी मंत्रियों ने अपना नया कार्यभार ग्रहण कर लिया है।