Friday , 15 November 2024

Home » विश्व » लीबिया में मिलिशिया समूह को स्वीकार नहीं संघर्ष विराम

लीबिया में मिलिशिया समूह को स्वीकार नहीं संघर्ष विराम

त्रिपोली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। लीबिया में भंग को चुकी संसद द्वारा युद्ध विराम का आदेश जारी किए जाने के बावजूद इस्लामिक आतंकवादी समूह ने शनिवार को दावा किया कि वे युद्ध के मैदान में डटे रहेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इससे पूर्व लीबिया डॉन से जुड़े मिलिशिया समूह घोषणा की थी कि वे संघर्ष विराम के लिए सहमत हैं।

एक बयान के अनुसार, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि लीबिया डॉन, उनके साथ शामिल विद्रोही नेता और युद्ध मैदान में डटे नेता जनरल नेशनल कांग्रेस (जीएनसी) के अध्यक्ष और सशस्त्र बलों के कमांडर नूरी अबु साहमैन के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

मिलिशिया समूह ने बयान में कहा कि वे किसी और व्यक्ति या स्थानीय एवं सैन्य परिषद द्वारा जारी किए गए आदेशों को नहीं मानेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस्लामिक मिलिशिया गठबंधन ने शुक्रवार को लीबिया में संघर्ष विराम की घोषणा की थी।

राजधानी त्रिपोली में अगस्त 2014 को नियंत्रण स्थापित करने के बाद लीबिया डॉन ने जीएनसी को पुनस्र्थापित किया था, जिसकी स्थापना इस्लाम समर्थक नेता उमर हस्सी ने की थी।

इसके बाद से ही लीबिया में दो समानांतर सरकारों के बीच राजनीतिक विभाजन और संसद की वैधता के लिए जंग चल रही थी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

लीबिया में मिलिशिया समूह को स्वीकार नहीं संघर्ष विराम Reviewed by on . त्रिपोली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। लीबिया में भंग को चुकी संसद द्वारा युद्ध विराम का आदेश जारी किए जाने के बावजूद इस्लामिक आतंकवादी समूह ने शनिवार को दावा किया कि वे त्रिपोली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। लीबिया में भंग को चुकी संसद द्वारा युद्ध विराम का आदेश जारी किए जाने के बावजूद इस्लामिक आतंकवादी समूह ने शनिवार को दावा किया कि वे Rating:
scroll to top