हैदराबाद, 10 जून (आईएएनएस)। चेन्नई से हैदराबाद लाई गई लगभग 40 करोड़ रुपये की 10.5 टन चांदी को राज्य पुलिस ने जब्त किया है।
सिकंदराबाद के बोवेनपल्ली में पुलिस कर्मियों ने रविवार रात एक निजी सुरक्षा फर्म के तीन कंटेनरों और दो अन्य वाहनों को रोका जिसमें उन्हें चांदी मिली।
शहर के बाहरी इलाके में एक बड़े कंटेनर से दो छोटे कंटेनरों तक चांदी को ले जाया जा रहा था।
निजी फर्म ब्रिंक्स के सुरक्षाकर्मी भी दो कंटेनरों को शहर में ले जाने के लिए पहुंच गए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चूंकि चालक और उनके साथ मौजूद अन्य लोग संबंधित दस्तावेजों को दिखाने में विफल रहे, इसलिए उन्होंने वाहनों को चांदी के साथ जब्त कर लिया।
पुलिस के अनुसार, चांदी को जेपी मॉर्गन ने लंदन से चेन्नई भेजा था और वहां से इसे चित्तूर और नेल्लोर होते हुए हैदराबाद पहुंचाया गया।
पुलिस ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और आयकर अधिकारियों को जांच सौंप दी है।