मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को जारी त्रिकोणीय श्रृंखला के अपने पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत ने इस मैच में अक्षर पटेल को मौका दिया है जबकि रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरूआत करेंगे। अजिंक्य रहाणे चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
आस्ट्रेलिया की ओर से भारतीय मूल के गुरिंदर संधू अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करेंगे।
भारत का इस श्रृंखला में यह पहला मैच है जबकि आस्ट्रेलिया दूसरा मैच खेल रहा है। उसने दो दिन पहले इंग्लैंड को सिडनी में तीन विकेट से हराया था।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी और उमेश यादव।
आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, शेन वॉटसन, स्टीवन स्मिथ, जार्ज बेले, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हेडिन, जेम्स फॉल्कनर, मिशेल स्टार्क, पैट कुमिंस और गुरिंदर संधू।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।