नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। कश्मीरी पंडितों को लेकर छह बसें आज (शनिवार) सुबह कश्मीर से खीर भवानी मंदिर की वार्षिक यात्रा पर रवाना हुईं।
इन बसों में लगभग 240 यात्री सवार हैं। जम्मू एवं कश्मीर सरकार इन तीर्थयात्रियों ख्याल रख रही है।
सूत्रों के अनुसार, तीर्थयात्रियों को राज्य सरकार द्वारा जम्मू से कश्मीर के गांदरबल जिले के तुल्ला मुल्ला गांव तक की यात्रा के लिए सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
नई दिल्ली में जम्मू एवं कश्मीर सरकार के रेजिडेंट कमीशन में अतिरिक्त सचिव प्रेरणा रैना ने सुबह छह बजे काफिला कश्मीर हाउस से रवाना किया।
उन्होंने तीर्थयात्रियों के लिए बसों के प्रावधान के बारे में आईएएनएस से कहा, “यह जम्मू एवं कश्मीर सरकार की पहल है।”
कश्मीरी पंडितों के पवित्रतम तीर्थस्थलों में से एक वार्षिक तीर्थयात्रा जेष्ठ अष्टमी पर होती है, जो 10 जून को है।
सूत्रों ने कहा कि 252 यात्रियों के लिए प्रावधान था, लेकिन जिन लोगों ने पंजीकरण कराया था, उनमें से कुछ आ नहीं सके।
सूत्रों के अनुसार, छह दिवसीय यात्रा के अलावा, राज्य सरकार तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त में बोर्डिग और ठहरने की सुविधा प्रदान कर रही है।