लॉस एंजेलिस, 8 जून (आईएएनएस)। गैरी डॉबरमैन हॉरर फिल्म ‘एनाबेल कम्स होम’ के साथ अपनी निर्देशन की पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें खुशी है कि अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा के साथ काम करने का मौका मिला।
‘एनाबेल’ फिल्मों, ‘आईटी’, आगामी फिल्म ‘आईटी चैप्टर टू’ और ‘द नन’ जैसी फिल्मों के पटकथा लेखक रह चुके गैरी ‘एनाबेल कम्स होम्स’ से निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म को पीटर सफ्रान प्रोड्यूस करने वाले हैं।
गैरी ने एक बयान में कहा, ‘पैट्रिक और वेरा को एड और लोरेन के रूप में निर्देशित करने का मौका मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है।’
उन्होंने आगे कहा, “वे इन किरदारों को इतनी अच्छी तरह जानते हैं और उनके पास फिल्म के किसी भी दृश्य को निभाने के लिए इतने शानदार आईडिया कि यह फरारी चलाने जैसा लगा। वे बहुत सुचारू तरीके से काम करते हैं और उन्हें क्या करना है, इसके बारे में भी वह जानते हैं। “
‘एनाबेल कम्स होम’ भारत में 28 जून को रिलीज होगी।
डॉबरमैन ने आगे कहा, “वे काफी मददगार भी हैं। यह मेरी पहली फिल्म है और उनके काफी धैर्य के साथ मेरे साथ काम किया। उनके साथ काम करना शानदार रहा।”