टोक्यो, 6 जून (आईएएनएस)। एक जापानी अदालत ने गुरुवार को एक 44 वर्षीय यूट्यूबर को दो साल जेल की सजा सुनाई। यूट्यूबर को अपनी पत्नी पर हमला करने और उसे घर पर कैद करने का अदालत ने दोषी पाया गया।
सामग्री निर्माता ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि यूट्यूबर के वीडियो अपलोड करने पर उसकी पत्नी कमेंट में अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट कर रही थी।
क्योदो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओइटा जिला अदालत ने फैसला सुनाया कि रयोमा कटोरी ने मार्च में अपनी पत्नी को अपार्टमेंट में बंधी बनाया और उसके चेहरे पर लात व मुक्के मारकर उसे गंभीर रूप से घायल किया।
न्यायाधीश सदाहिरो अरिगा ने कहा “प्रतिवादी के कृत्य की कड़ी आलोचना की जानी चाहिए क्योंकि उसने अपना आपा खोने के बाद अपराध किया।”
बचाव पक्ष के वकील के अनुसार, कटोरी छह महीने से अधिक समय से यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि उसके ऑनलाइन वीडियो पर ‘बेवकूफ’ और ‘गंजे’ सहित नकारात्मक टिप्पणियां कौन पोस्ट कर रहा है।
मार्च में उसे पता चला कि वह कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी थी, जिसने इसी तरह की टिप्पणी पोस्ट करने के लिए अपने मित्र से अनुरोध किया था।