बीजिंग, 5 जून (आईएएनएस)। चीन ने कहा है कि अमेरिका ने बहुपक्षीय व्यापारिक नीति नियमों की उपेक्षा कर व्यापार घाटा के बहाने से बारी बारी एकपक्षवाद व संरक्षणवाद के कदम उठाए हैं, और चीन व अमेरिका के बीच आर्थिक व व्यापारिक संघर्ष पैदा किया।
अमेरिका के व्यापारिक प्रतिनिधि कार्यालय व अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने 3 जून को चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक संवाद पर ‘चीन का रुख’ नामक श्वेत पत्र के प्रति एक बयान जारी किया। इसकी चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 4 जून को भाषण दिया।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक संवाद में अमेरिका ने चीन पर अपनी मांगों को जबरदस्ती से डालने की कोशिश की। यह तो विशिष्ट व्यापारिक प्रभुत्ववादी कार्रवाई ही है।
अमेरिका की कार्रवाई ने न सिर्फ चीन व अमेरिका दोनों देशों को, बल्कि सारी दुनिया को हानि पहुंचाई। जिसकी जिम्मेदारी अमेरिका की है। चीन के ख्याल से चीन के प्रति अमेरिका का व्यापार घाटा कई वस्तुगत तत्वों से पैदा हुआ। जो बाजार की भूमिका का परिणाम ही है। अमेरिका को चीन-अमेरिका व्यापार से बड़ा लाभ मिला है। इसमें हानि के तर्क का कोई आधार नहीं है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)