हांगकांग, 5 जून (आईएएनएस)। बीजिंग के तियाननमेन चौक पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की 30वीं बरसी पर हांगकांग में मंगलवार को हजारों लोगों ने इकट्ठे होकर जुलूस निकाला।
चीन में सिर्फ हांगकांग और मकाऊ ही ऐसे स्थान थे, जहां लोग यह कार्यक्रम आयोजित कर सके।
चीन ने कार्रवाई में मारे गए लोगों का कभी भी आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया, लेकिन इसमें सैकड़ों लोगों के मारे जाने का अनुमान है।
आयोजकों का कहना है कि शहर के विक्टोरिया पार्क में आयोजित जुलूस में 1,80,000 लोगों ने भाग लिया। लेकिन पुलिस ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों की संख्या 40,000 से कम बताई।
बीबीसी के अनुसार, चीन में इसके अलावा प्रशासन ने अन्य स्थानों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था।
साल 1989 में विरोध प्रदर्शन में लगभग 10 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
मंगलवार को इस जुलूस के दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी तैनात थे।