चंडीगढ़, 5 जून (आईएएनएस)। पंजाब और हरियाणा में मुस्लिमों ने ईद-उल-फितर का त्योहार मना कर महीने भर चले रमजान के उपवास की समाप्ति की।
बड़ी संख्या में मुस्लिम मस्जिदों और ईदगाहों में एकत्रित हुए और विशेष नमाज अदा की।
चंडीगढ़ में सेक्टर 20 स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा करने गए अब्दुल राशिद ने कहा, “यह भाईचारे और एकता का उत्सव है। हमने सामुदायिक भोज के लिए लोगों को अपने घर आमंत्रित किया है।”
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ईद-उल-फितर पर सभी को शुभकामनाएं। ईश्वर करे यह पवित्र दिन आपके जीवन में खुशियां और शांति आए।”