सियोल, 4 जून (आईएएनएस)। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को नए रेफ्रिजरेटर लाइन-अप लांच किए, जो अलग-अलग जीवनशैलियों और रसोई स्थानों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, ताकि विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
सैमसंग ने आठ तरह के ‘बीस्पोक’ रेफ्रिजरेटर्स अलग-अलग दरवाजों के डिजाइन और रंगों के साथ लांच किए, जिन्हें आसानी से व्यक्तिगत पसंद के साथ एक साथ रखा जा सकता है।
समाचार एजेंसी योनहप की रिपोर्ट में कहा गया है कि मानक उत्पादों के विपरीत, उपभोक्ता अपने रसोई घर को सजाने के लिए एक चार डोर रेफ्रिजरेटर, एक टू-डोर मॉडल या कई वन-डोर यूनिट्स को एक साथ रखकर सजा सकते हैं।
सैमसंग ने कहा कि ये रेफ्रिजरेटर्स 1.8 मीटर ऊंचे और 70 सेंटीमीटर से कम गहरे हैं, ताकि कोरियाई रसोई घरों में बेहतर तरीके से फिट हो सकें।
सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रमुख किम हायन-सुक ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “उद्योग का नवीनतम प्रचलन अधिक से अधिक निजी पसंद और अनुभवों के हिसाब से वैयक्तिकरण की तरफ बढ़ रहा है, विशेषकर युवा पीढ़ी में।”
उन्होंने कहा, “सैमसंग उपभोक्ताओं की विभिन्न जीवनशैलियों को प्रतिबिंबित करने के लिए प्रिज्म की भूमिका निभाएगा।”
कंपनी ने कहा कि इन उत्पादों की कीमत घरेलू बाजार में 10 लाख वॉन (845 डॉलर) से 48.4 लाख वॉन रखी गई है।