बेंगलुरू, 4 जून (आईएएनएस)। एशिया के पूर्व नंबर-1 और दो बार के यूरोपियन टूर विजेता गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने तीसरी बार अमेरिकी ओपन के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
उन्होंने सोमवार को खत्म हुए सेक्शनल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल कर क्वालीफाई किया है।
लाहिड़ी ने इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दो राउंड में 10 अंडर 132 का स्कोर हासिल किया है। लाहिड़ी अमेरिका के ल्यूक गुथेरी से एक स्थान पीछे रहे।
कुल 121 खिलाड़ियों में से 14 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से क्वालीफाई किया है। भारत के ही युवा खिलाड़ी शुभांकर शर्मा क्वालीफाई नहीं कर पाए। उनका कुल स्कोर दो अंडर 140 रहा है।
वर्ल्ड नंबर-245 लाहिड़ी ने पहले राउंड में तीन अंडर-67 का स्कोर किया था।