Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 कैलिफोर्निया में सिख ने इं्रदधनुषी पगड़ी पहन मनाया अपना प्राइड मंथ | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कैलिफोर्निया में सिख ने इं्रदधनुषी पगड़ी पहन मनाया अपना प्राइड मंथ

कैलिफोर्निया में सिख ने इं्रदधनुषी पगड़ी पहन मनाया अपना प्राइड मंथ

सैन डिएगो, 4 जून (आईएएनएस)। प्राइड महीने के मौके पर यहां के जीवनदीप कोहली की इंद्रधनुषी पगड़ी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई।

सैन डिएगो में रहने वाले जीवनदीप, पेशे से एक न्यूरोसाइंटिस्ट हैं। जीवनदीप सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और वह बाइसेक्सुअल (उभयलिंगी) हैं।

हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली के शेयर किए गए इस तस्वीर को अब तक लगभग 30,000 लाइक्स मिल चुके हैं।

‘द ग्रेट अमेरिकन बेकिंग शो’ के पूर्व प्रतिभागी के प्राइड महीने को मनाने का यह तरीका वाकई में अनूठा है।

जीवनदीप ने कहा, “मुझे एक उभयलिंगी, दाढ़ी वाले, बेकिंग ब्रेन साइंटिस्ट होने का गर्व है।”

ट्विटर पर शेयर किए गए इस तस्वीर के कैप्शन में जीवनदीप ने लिखा, “अपनी पहचान के इन सभी पहलुओं को व्यक्त कर पाने में सक्षम होने के लिए मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं और दूसरों के लिए भी समान स्वतंत्रता की दिशा में मेरा काम जारी रहेगा।”

प्राइड महीने की शुरुआत 1 जून से होती है, जो 1969 के जून में न्यूयॉर्क में हुए स्टोनवेल दंगों, जिसने समान अधिकारों के लिए किए गए आंदोलन में एक नया मोड़ साबित हुआ था, को याद करते हुए एलजीबीटीक्यू समुदाय को सम्मानित करती है।

बजफीड न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में जीनवदीप ने कहा, “कुछ साल पहले मैंने एक सिख व्यक्ति को प्राइड परेड में देखा था जिनकी पगड़ी में कुछ कलर्स थे।”

“उस पगड़ी को देखते हुए मैंने सोचा कि जिस तरह से मैं इसे बांधता हूं, उसमें परतों की संख्या उतनी ही होती है जिससे कि एक इंद्रधनुष को बनाया जा सकता है।”

इस रेनबो टर्बन को जीवनदीप ने पिछले साल सैन डिएगो प्राइड में पहना था, लेकिन इसे इस साल के प्राइड महीने के मौके पर दोबारा साझा किया।

कैलिफोर्निया में सिख ने इं्रदधनुषी पगड़ी पहन मनाया अपना प्राइड मंथ Reviewed by on . सैन डिएगो, 4 जून (आईएएनएस)। प्राइड महीने के मौके पर यहां के जीवनदीप कोहली की इंद्रधनुषी पगड़ी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। सैन डिएगो में रहने सैन डिएगो, 4 जून (आईएएनएस)। प्राइड महीने के मौके पर यहां के जीवनदीप कोहली की इंद्रधनुषी पगड़ी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। सैन डिएगो में रहने Rating:
scroll to top