बेंगलुरू, 3 जून (आईएएनएस)। बेंगलुरू की मेट लैब्स देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) स्टार्ट-अप है, जिसे गूगल डेमो डे एशिया 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।
मेट लैब्स इकलौता देशी स्टार्ट-अप है, जिसे एपीएसी क्षेत्र के 11 प्रमुख स्टार्ट-अप्स में से चुना गया है, जिन्होंने बाजार में नई पहल की शुरुआत की है।
गूगल डेमो डे एशिया 2019 एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां स्टार्ट-अप्स को विश्वस्तरीय संरक्षण, प्रौद्योगिकी चर्चा और नेटवर्किं ग हासिल होता है।
मेट लैब्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक राहुल विश्वकर्मा ने एक बयान में कहा, “हम समूचे एशिया क्षेत्र और वीसीज की टीमों से मिलने के लिए तैयार हैं, जो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। हम सभी सीखने को उत्सुक हैं। हमें भरोसा है कि यह वैश्विक मान्यता हमारे व्यापार को आगे बढ़ाएगा और एआई बाजार में गहरी पैठ बनाने में हमारी मदद करेगा।”
मेट लैब्स एक क्षैतिज एआई स्टार्ट-अप है, जिसका लक्ष्य मशीन लर्निग (एमएल) का लोकतंत्रीकरण करना है और जन-जन तक पहुंचाना है।