नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। ऑनलाइन ऑडरिंग और फुड डिलिवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने सोमवार को देश के 100 नए शहरों में विस्तार की घोषणा की है और इसके साथ ही कंपनी की सेवाएं 300 शहरों में उपलब्ध हो गई है।
नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। ऑनलाइन ऑडरिंग और फुड डिलिवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने सोमवार को देश के 100 नए शहरों में विस्तार की घोषणा की है और इसके साथ ही कंपनी की सेवाएं 300 शहरों में उपलब्ध हो गई है।
कंपनी ने एक नए बयान में कहा कि जोमैटो की सेवाएं जिन नए शहरों में शुरू की गई है, उनमें भुज, जूनागढ़, ऋषिकेश, शिमला, अयोध्या और बेगुसराय समेत अन्य शामिल हैं।
जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फुड डिलिवरी मोहित गुप्ता ने कहा, “अपने विस्तार के साथ ही हम अपने औसत डिलिवरी समय में सुधार पर भी ध्यान दे रहे हैं, जो अब 30.5 मिनट है।”
गुप्ता ने यह भी कहा कि विस्तार के चरण में पंजाब और आंध्र प्रदेश सबसे सक्रिय राज्य रहे, जहां सबसे अधिक संख्या में लांच किए गए।
कंपनी ने सात उत्तरपूर्वी राज्यों में भी अपनी सेवाओं के विस्तार की योजना बनाई है।
कंपनी ने कहा कि औसतन हर शहर में जोमाटो के 45-50 रेस्तरां हैं और आनेवाले महीनों में यह संख्या बढ़ने की संभावना है।
कंपनी की स्थापना 2008 में हुई और यह हर माह 7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स और 14 लाख रेस्तरां को 24 देशों में सेवा प्रदान करती है।