बीजिंग, 3 जून (आईएएनएस)। इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) ने 2 जून को अपनी प्रकाशन प्रक्रिया के दौरान सहकर्मियों की समीक्षा और संपादकीय कार्य में हुआवे और उसके अधीन कंपनियों के कर्मचारियों की भागीदारी पर लगे प्रतिबंध को हटाने का बयान दिया। बयान के अनुसार आईईईई के सभी सदस्य फिर से गतिविधियों में लगातार भाग ले सकेंगे, चाहे उनके मालिक कोई भी हों।
अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने 16 मई को चीन की हुआवे कंपनी और उसके अधीन कंपनियों को निर्यात पाबंदी की सूची में शामिल किया। इसके बाद आईईईई ने बयान दिया कि हुआवे और उसके अधीन कंपनियों के कर्मचारी आईईईई की कुछ गैर-सार्वजनिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सकेंगे। इसे अकादमिक जगत की व्यापक अलोचना झेलनी पड़ी।
आईईईई के ताजा बयान में कहा गया है कि पहले संबंधित कानूनी जोखिम से बचने के लिए प्रतिबंध लगाया गया। अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद हुआवे और उसके अधीन कंपनियों के कर्मचारी आईईईई की प्रकाशन प्रक्रिया के दौरान सहकर्मियों की समीक्षा और संपादकीय कार्य में लगातार भाग ले सकेंगे।
बताया गया है कि आईईईई 1963 में स्थापित हुआ, जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है। वर्तमान में विश्व में सबसे बड़े व्यावसायिक और तकनीकी संगठन के रूप में आईईईई के दुनिया भर में 4.3 लाख सदस्य हैं।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)