पेरिस, 3 जून (आईएएनएस)। वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने सोमवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट-फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
वहीं, जापान के केई निशिकोरी भी पुरुष एकल वर्ग में अंतिम-8 में पहुंचने में सफल रहे हैं।
महिला वर्ग में आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और अमेरिका की मेडिसन कीज ने भी क्र्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
जोकोविक ने पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में जर्मनी के युवा ज्यां लेनार्ड स्ट्रफ को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी। यह मैच एक घंटे 33 मिनट तक चला। क्वार्टर फाइनल में जोकोविक का सामना इटली के फाबियो फोगनिनी और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
निशिकोरी क्वार्टर फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल का सामना करेंगे। निशिकोरी ने बेहद कड़े संघर्ष के बाद रोमांचक मैच में फ्रांस के बेनोइट पाइरे को मात दी। इस यह मैच तीन घंटे 55 मिनट तक चला जिसे निशिकोरी ने 6-2, 6-7 (8-10), 6-2, 6-7(8-10), 7-5 से अपने नाम किया और नडाल से भिड़ंत तय की।
महिला वर्ग में क्र्वाटर फाइनल में बार्टी और कीज आमने-सामने होंगी। बार्टी ने अमेरिका की सोफिया केनिन को 6-3, 6-3, 6-0 से परास्त किया। कीज ने चेक गणराज्य की कैटरिना सिनिकोवा को 6-2, 6-4 से हराया।