चेन्नई, 3 जून (आईएएनएस)। व्यावसायिक वाहन विनिर्माता देश की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने सोमवार को कहा कि बीते महीने मई में उसकी बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले चार फीसदी घट गई।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीते महीने उसने कुल 13,172 वाहन बेचे जबकि उसके वाहनों की बिक्री मई 2018 में 13,659 थी।
मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 14 फीसदी घटकर 8,946 रह गई, जबकि कंपनी ने बीते महीने 4,226 हल्के व्यावसायिक वाहन बेचे जोकि पिछले साल के मुकाबले 31 फीसदी कम है।
अशोक लीलैंड ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल और मई के दौरान 26,798 वाहन बेचे जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के वाहनों की बिक्री 26,336 से अधिक है।